पराधीनता की विजय से स्वाधीनता की पराजय सहस्त्र गुना अच्छी है। - अज्ञात।

पंछी से  (बाल-साहित्य )

Print this

रचनाकार: सरस्वती कुमार 'दीपक'

उड़ना मुझे सिखा दे, पंछी, 
दुनिया मुझे दिखा दे, पंछी! 

कैसे पर फैला कर उड़ता, 
इसकी रीत बता दे, पंछी! 

अपने पंखों पर बिठला कर, 
चंदा तक पहुंचा दे, पंछी! 

जहां ये मेघा तैर रहे हैं, 
वहां की सैर करा दे पंछी! 

मीठी बोली बोल बोल कर, 
आ जा, मन बहला दे, पंछी! 

कहां रात की रानी रहती, 
इतना मुझे बता दे, पंछी! 

चंदा मामा की नगरी की, 
डगरी तू दिखला दें, पंछी!

-सरस्वती कुमार 'दीपक'
 [नन्ही-मुन्नी ग़ज़लें]

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें