इन पृष्ठों पर हम वेब पर उपयोग की जाने वाली विभिन्न प्रकार की ग्राफ़िक्स का विश्लेषण व परीक्षण करेंगे।
वेब पर उपयोग की जाने वाली common image formats जैसे jpg, png और jpg progressive का विश्लेषण करेंगे।
इसके लिए हम तीन वेब पृष्ठों बनायेंगे और प्रत्येक में तीन-तीन jpg, png और jpg progressive का उपयोग करेंगे।
इसके बाद हम प्रत्येक पृष्ठ का परीक्षण व विश्लेषण करेंगे कि optimise की लिहाज से उनके क्या परिणाम निकलते हैं।
|