भारत-दर्शन

इंटरनेट पर विश्व का पहला हिन्दी प्रकाशन


हिंदी हाइकु गणक

हाइकु एक जापानी काव्य शैली है जिसमें तीन पंक्तियाँ होती हैं, पहली पंक्ति में पाँच, दूसरी में सात और तीसरी में पाँच अक्षर होते हैं यानी 5-7-5 अक्षरों का क्रम होता है। यह यंत्र केवल गणना करता है यानी हाइकु की संरचना का आकलन कर सकता है लेकिन इसके भाव पक्ष की गुणवत्ता निःसंदेह रचनाकार पर निर्भर करती है।