बाल-कविताओं का संग्रह [Poetry for Kids]
इस संकलन में ऐसी बाल कविताएँ सम्मिलित हैं जो पूरी तरह से बाल मनोविज्ञान के अनुरूप हैं। यहाँ लोकप्रिय कवियों द्वारा बच्चों के लिए लिखी गई प्रसिद्ध बाल कविताएं प्रकाशित की गई हैं। हमारा प्रयास है कि बच्चों के लिए यहाँ ऐसी सामग्री प्रकाशित की जाएं जो बच्चों के लिए रूचिकर व सरल हों।
यहाँ कबीर, सूर, रैदास, रहीम, रबीन्द्रनाथ, संत तुकड़ोजी, श्रीधर पाठक, मैथिलीशरण गुप्त, अयोध्यासिंह उपाध्याय, निरंकारदेव, दिनकर, सुभद्राकुमारी, भगवतीचरण वर्मा, हरिवंशराय, सोहनलाल द्विवेदी, चिरंजीत, शरतचंद्र, पुरुषोत्तम तिवारी, जयप्रकाश भारती, प्रकाश मनु, क्षेत्रपाल, आनन्द विश्वास इत्यादि का बाल काव्य (Hindi poetry for kids) प्रकाशित किया गया है।
बाल कथाएं व बाल कहानियाँ पढ़ने के लिए बाल-कहानी पृष्ठ देखें।
यदि आप बाल साहित्य का सृजन करते हैं तो अपनी रचनाएं अवश्य हमें भेजें।
|