ज़ुल्फ़ें जो अंधेरों की सँवारा नहीं करते काँटों पे कभी हँस के गुज़ारा नहीं करते देखा है हमने उनको किनारों पे डूबते कश्ती को जो मौजों में उतारा नहीं करते
#
ख़ुश तो मैं भी नहीं अपना तन बेचकर पेट भरती हूँ यौवन रतन बेचकर बदचलन आप जैसी मगर मैं नहीं चंद टुकड़ों में रख दूँ वतन बेचकर
#
प्रेम के गीत लिख व्याकरण पर न जा मन की पीड़ा समझ, आचरण पर न जा मेरा मन कोई गीता से कम तो नहीं खोल कर पृष्ठ पढ़, आवरण पर न जा
#
सभी को इस ज़माने में सभी हासिल नहीं मिलता नदी की हर लहर को तो सदा साहिल नहीं मिलता ये दिलवालो की दुनिया है अजब है दास्तां इसकी कोई दिल से नहीं मिलता, किसी से दिल नहीं मिलता
-श्रवण राही |