हिंदी के पुराने साहित्य का पुनरुद्धार प्रत्येक साहित्यिक का पुनीत कर्तव्य है। - पीताम्बरदत्त बड़थ्वाल।
अमिता शर्मा की दो क्षणिकाएं  (काव्य)  Click to print this content  
Author:अमिता शर्मा

सांप

मीठा बनकर
जब भी कोई डसता है
तो...
जाने क्यूं !
सांप पर मुझे
बहुत प्यार आता है।

- अमिता शर्मा

#

 

सवाल

वो....
जो नमक छिड़कते हैं
किसी के दुखते छालों पर,
एक सवाल पूछने को
जी करता है..
क्या तुम,
सुख की गारंटी लेकर आए हो?

- अमिता शर्मा

 

Previous Page
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें