नव वर्ष कविता संकलन - नये वर्ष पर लिखी विभिन्न कवियों की रचनाएं।
'नव वर्ष' सोहनलाल द्विवेदी की कविता, 'नव वर्ष' और 'साथी, नया वर्ष आया है' हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, 'नया साल' और 'नववर्ष' भवानी प्रसाद मिश्र की कविताएं, 'नया साल आए' दुष्यंत कुमार की कविता, 'नये साल का पृष्ठ' शिवशंकर वशिष्ठ की कविता, 'एक बरस बीत गया' अटल बिहारी वाजपेयी की कविता, 'वर्ष नया' अजित कुमार की कविता, 'शुभकामनाएँ' कुमार विकल की कविता, 'नया वर्ष ' डॉ० राणा प्रताप गन्नौरी राणा की रचना, 'काश! नए वर्ष में' हलीम 'आईना' की कविता, 'नववर्ष पर..' अमिता शर्मा की कविता, 'नये बरस में कोई बात नयी 'रोहित कुमार 'हैप्पी' की रचना। |