वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं। - मैथिलीशरण गुप्त।
इस वेब साइट से उपहार भेजना होगा आसान (विविध)  Click to print this content  
Author:भारत-दर्शन संकलन

गुडगाँव (भारत): किसी भी अवसर पर उपहार (गिफ्ट) भेजने का सर्वाधिक सरल व सुलभ रास्ता है india-gift.in

 

इस साइट के माध्यम से आप भारत में कहीं भी उपहार भेज सकते हैं। भारत की नवीनतम गिफ्टिंग साईट पर हर प्रकार के विशिष्ट उपहार उपलब्ध हैं।

Online Gifts for India


इस वर्ष 8 मई 2016 को 'मदर्स डे' है।  यह दिन एक माँ के वर्षो के दिए गए प्यार और त्याग के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। माँ को उपहार देने के लिए भी आप इस साइट का उपयोग कर सकते हैं।


इंडिया गिफ्ट ने ऐसे बहुत से 'मदर्स डे' मग बनाए है जो बहुत ही प्यारे और मनमोहक है। इन मगों की चित्रकारी एक माँ और बेटे के अकथनीय रिश्ते को भलीभांती ध्यान में रखकर की गई है। आप इन मगों पर माँ की फोटो के साथ कुछ सन्देश भी लिखवा सकते है।

पर्सनलाइज्ड मगों के अतिरिक्त कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स के भी कलेक्शन है जैसे की पर्सनलाइज्ड स्टोन, पर्सनलाइज्ड टाइल्स, कुशन्स और भी बहुत कुछ। ये सभी उपहार अपने अलग-अलग अंदाज़ से माँ के प्रति आपका प्यार बखूबी व्यक्त करते है और धन्यवाद् करते है हर उस त्याग के लिए जो आपकी माँ ने आपके लिए किए।

रूपल बंसल, को-फाउंडर, इंडिया-गिफ्ट, ने अपने 'मदर्स डे' कलेक्शन के बारे में बताया "हम सभी इंडिया गिफ्ट में आपके भावनाओ को आपके प्रिय व्यक्ति तक भेजने में विश्वास रखते है, और एक बच्चे की भावनाएं उसकी माँ के लिए परम पवित्र होती है। इसीलिए आपकी भावनाओ को आपकी माँ तक पहुंचाने के लिए और 'मदर्स डे' को और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए, हमने उनके लिए बड़े ही प्यारे और मनमोहक गिफ्ट्स बनाए है। हम जानते है कि हम सबकी माँ अद्वितीय है उनके लिए आपका प्यार भी अद्वितीय है, इसीलिए हमने अपना प्रयास केवल पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स पर रखा। भारत में हमारा डिलीवरी नेटवर्क बहुत विस्तृत है और उसी की सहायता से हम आपके 'मदर्स डे गिफ्ट' को भारत के हर कोने में पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

Previous Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश