किसी व्यक्ति की बुद्धि की परख हेतु पूछे जाने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली कहा जाता है। पहेली पूछते हुए, प्रश्न को घुमा-फिराकर पूछा जाता है। पहेली बूझना एक तरह का बौद्धिक व्यायाम है जिससे बुद्धि का विकास होता है।
पहेलियां मनोरंजन के अतिरिक्त बौद्धिक विकास में भी सहायक हैं और निसंदेह ये व्यक्ति का ज्ञान बढ़ाती हैं । गांव देहात में बच्चों से पहेलियां बूझी जाती थी जिससे उनका बौद्धिक विकास होता था । |