मुकरी

रचनाकार: भारत-दर्शन संकलन

हिन्दी में अमीर ख़ुसरो की मुकरनियाँ प्रसिद्ध हैं। इनको ‘कह-मुकरी’ भी कहते हैं ।  'कह मुकरी' का अर्थ है कह कर मुकर जाना । मुकरने की क्रिया या भाव, एक प्रकार की लोक-प्रचलित कविता जिसका रूप बहुत कुछ पहेली का सा होता है।