अकबर से लेकर औरंगजेब तक मुगलों ने जिस देशभाषा का स्वागत किया वह ब्रजभाषा थी, न कि उर्दू। -रामचंद्र शुक्ल

दोहे

दोहा मात्रिक अर्द्धसम छंद है। इसके पहले और तीसरे चरण में 13 तथा दूसरे और चौथे चरण में 11 मात्राएं होती हैं। इस प्रकार प्रत्येक दल में 24 मात्राएं होती हैं। दूसरे और चौथे चरण के अंत में लघु होना आवश्यक है। दोहा सर्वप्रिय छंद है।

कबीर, रहीम, बिहारी, उदयभानु हंस, डा मानव के दोहों का संकलन।

इस श्रेणी के अंतर्गत पढ़ें

पर्यावरण पर दोहे  - शकुंतला अग्रवाल 'शकुन' 

तरुवर हैं सहमे हुए,पंछी सभी उदास।
दाँव लगी है जिन्दगी, दुश्मन बना विकास॥

 
संत कबीरदास के दोहे  - कबीरदास | Kabirdas

संत कबीर के दोहे 

सब धरती कागद करूँ, लेखनि सब बनराय। 
सात समुद की मसि करूँ, गुरु गुन लिखा न जाय॥ 

 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें