ऑस्ट्रेलिया की ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणाम

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

न्यूज़ीलैंड  (15  नवंबर 2021):  भारतीय उच्चायोग, ऑस्ट्रेलिया द्वारा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए हैं। 

इस प्रतियोगिता के परिणामों में मास्टर आदित्य पॉल (12 वर्ष से कम आयु वर्ग), मास्टर अनंत रवि (12 से 20 आयु वर्ग), कुमारी सारिका घनेकर (12 से 20 आयु वर्ग) और सुश्री मंजीत ठेठी ( 20 व उससे ऊपर आयु वर्ग) विजेता रहे। 

[भारत-दर्शन समाचार]