वरिष्ठ शायर सर्वेश चंदौसवी नहीं रहे

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

25 मई 2020 (भारत):वरिष्ठ शायर सर्वेश चंदौसवी जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। उन्होंने सौ से अधिक पुस्तकें लिखी हैं।

उनकी 2014 में 14, 2015 में 15 और 2016 में 16 किताबें प्रकाशित हुई थी। उनका नाम गिनिस बुक और लिम्का बुक में भी दर्ज है।

आपके ही शब्दों में--
"अपनी सांसों का भरम वार गया है कोई
मौत से लड़ते हुए हार गया है कोई ।"

[भारत-दर्शन समाचार]