दिल्ली पत्रकार संघ की नयी कार्यकारिणी

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

नयी दिल्ली, 14 मार्च: नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) से संबंधित 'दिल्ली पत्रकार संघ' की नयी कार्यकारिणी का चुनाव परिणामों में - श्री अनिल पाण्डेय अध्यक्ष, श्री आनंद राणा महासचिव और श्री राजेन्द्र स्वामी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।