प्रधानमंत्री ने श्री नेकचंद के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

रचनाकार: भारत-दर्शन संकलन

चंडीगढ़, जून, 12: प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रॉक गार्डन के निर्माता श्री नेकचंद के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, 'श्री नेकचंद जी रॉक गार्डन की अपनी प्रतिभावान कलाकारी और शानदार सृजनात्‍मकता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे जिसे बहुत लोगों ने देखा है।'

'ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे।'

चंडीगढ़ के विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन के निर्माता पद्मश्री नेकचंद का कल देर रात  पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया। नेकचंद को उनके पुत्र अनुज सैनी कल शाम लगभग साढ़े चार बजे तबीयत बिगडऩे और छाती में दर्द होने पर पीजीआई ले गए थे। वे 90 वर्ष के थे।