न्यूज़ीलैंड में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

ऑकलैंड (10 जनवरी 2023) : 10 जनवरी की शाम को वेलिंग्टन स्थित भारत के उच्चायोग के कार्यालय में 'विश्व हिंदी दिवस' का आयोजन हुआ।

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर उच्चायुक्त सुश्री नीता भूषण ने भारत के प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामनाएं देते हुए उनका संदेश पढ़ा। उच्चायुक्त ने  उच्चायोग द्वारा आयोजित हिंदी निबंध लेखन / पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। 

उच्चायुक्त ने न्यूज़ीलैंड की हिंदी कवयित्री डॉ. सुनीता शर्मा की हिंदी पुस्तक 'चिर प्रतीक्षित' का विमोचन किया।

बच्चों ने हिंदी प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आनंद लिया।

चांसरी के प्रमुख एवं द्वितीय सचिव (कांसुलर) मुकेश घीया ने हिंदी दिवस समारोह में सम्मिलित अतिथियों को  धन्यवाद ज्ञापित किया।