28 सितंबर 2025 (भारत) : कल 27 सितंबर को देश की मिनिरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कंपनी धनबाद स्थित मुख्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इसमें कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोजकुमार अग्रवाल ने डॉ. जवाहर कर्णावट को राष्ट्रीय राजभाषा सम्मान, जिसमें ₹21000 की राशि और सम्मान पत्र सम्मिलित है, प्रदान किया।
सन 2005 से स्थापित यह सम्मान अब तक देश के ख्याति प्राप्त विद्वानों — डॉ. नामवर सिंह, श्री गौतम सान्याल, डॉ. रामदयाल मुंडा, श्री शिवकुमार मिश्रा, श्री सत्य व्यास, प्रो. उदय नारायण सिंह, श्री बालेंदु शर्मा आदि को मिल चुका है।
डॉ. कर्णावट ने बैंक ऑफ बड़ौदा में महाप्रबंधक (राजभाषा) के पद पर रहते हुए राजभाषा के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए। वर्तमान में वे रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के निदेशक तथा प्रवासी भारतीय शोध केंद्र के सलाहकार हैं।
[भारत-दर्शन समाचार]