26 मई 2022 : डेज़ी रॉकवेल द्वारा हिंदी से अनुवादित गीतांजलि श्री के उपन्यास, रेत समाधि (टूम्ब ऑफ़ सैंड) को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
हिंदी से अनुवादित यह पहला उपन्यास है जिसे बुकर पुरस्कार मिला है। उपन्यास एक 80 वर्षीय महिला पर आधारित है।
डेज़ी रॉकवेल अमेरिका के वर्मोंट में रहने वाली एक चित्रकार, लेखक और अनुवादक हैं।
[भारत-दर्शन समाचार]