
15 सितंबर 2025 (ऑकलैंड): भारत के उच्चायोग (वेलिंगटन), भारत के कॉन्सुलेट जनरल (ऑकलैंड), भारत-दर्शन हिंदी पत्रिका और स्थानीय हिंदी संस्थाओं ने इंडियन एसोसिएशन मेनुकाऊ एनज़ेड एवं एनज़ेड सेंट्रल इंडियन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 14 सितंबर 2025 को डाइवर्सिटी सेंटर, पापाटोएटोए, ऑकलैंड में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से 7 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों और हिंदी प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अश्वनी वत्स के मंत्रोच्चार के बीच मुख्य अतिथि भारत के कॉन्सुल जनरल (ऑकलैंड) माननीय डॉ. मदन मोहन सेठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।
इसके पश्चात डॉ. मदन मोहन सेठी ने भारत-दर्शन द्वारा विकसित 'दोहा समीक्षक' सॉफ्टवेयर का लोकार्पण किया हालांकि तकनीकी खराबी के कारण इसका 'डेमो' पर्दे पर नहीं दिखाया जा सका।

विदेशी ज़मीन के व्यंग्य नामक पुस्तक, जिसमें 11 देशों के 26 लेखकों की रचनाएँ शामिल हैं और जिसका प्रकाशन स्वंत्र प्रकाशन प्रा. लि., दिल्ली द्वारा किया गया है, का विधिवत् विमोचन 'हिन्दी उत्सव' के मुख्य अतिथि भारत के कॉन्सुल जनरल (ऑकलैंड) माननीय डॉ. मदन मोहन सेठी ने किया। इस पुस्तक का संपादन आचार्य राजेश कुमार (भारत) और रोहित कुमार हैप्पी (न्यूज़ीलैंड) ने किया है। यह अपनी तरह की पहली पुस्तक है।

हिंदी दिवस पर कॉन्सुल जनरल (ऑकलैंड) माननीय डॉ. मदन मोहन सेठी ‘ने विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ का पोस्टर भी जारी किया। न्यूज़ीलैंड में विश्वरंग के संयोजक रोहित कुमार ने बताया कि यह ओलंपियाड 50 से अधिक देशों में आयोजित होने जा रहा है। इसमें आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मदन मोहन सेठी ने अपने सम्बोधन में हिंदी भाषा को भारतीय पहचान और सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग बताते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में हिंदी प्रसार-प्रसार में अपने समर्थन का विश्वास दिलाया।

भारत की उच्चायुक्त माननीया नीता भूषण अपने आधिकारिक विदेश दौरे के चलते इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकीं लेकिन उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से 'हिंदी दिवस' की बधाई दी। उन्होंने भारत-दर्शन, इसकी सहयोगी संस्थाओं, सहभागियों और उपस्थित हिंदी प्रेमियों को शुभकामनाएँ दीं। उच्चायुक्त ने भारत-दर्शन को उसकी 29वीं वर्षगांठ की बधाई दी।

कार्यक्रम में विभिन्न हिंदी विद्यालयों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत-संगीत, नृत्य और भाषाण दिए गए। इसके अतिरिक्त हिंदी कविता-पाठ आयोजित किया गया कार्यक्रमम का संचालन दीपाली कुमार, रूपा सचदेव और रोहित कुमार हैप्पी ने किया।

हिंदी उत्सव में “न्यूज़ीलैंड की हिंदी की विकास यात्रा” प्रदर्शनी आकर्षक रही, जिसमें यहाँ हिंदी के प्रसार-प्रसार और उपलब्धियों की झलक प्रस्तुत की गई। इस प्रदर्शनी में 1930 में प्रसिद्ध 'विशाल भारत' पत्रिका में प्रकाशित न्यूज़ीलैंड का एक आलेख, 1945 में आरंभ हुई हिंदी शिक्षण की जानकारी और समय-समय पर न्यूज़ीलैंड में प्रकाशित हिंदी पत्र-पत्रिकाओं के अंक प्रदर्शित किए गए।
सभी सहभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र दिए।
हिंदी दिवस के इस आयोजन में स्थानीय समुदाय और संस्थाओं का सक्रिय सहयोग रहा। भारत-दर्शन पत्रिका, इंडियन एसोसिएशन मेनुकाऊ एनज़ेड (IAMNZ ) और एनज़ेड सेंट्रल इंडियन एसोसिएशन (NZCIA) ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन एनज़ेड सेंट्रल इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष वीर खर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
उत्साहपूर्ण माहौल में उपस्थित हिंदी प्रेमियों ने इस हिंदी उत्सव को न्यूज़ीलैंड में हिंदी के गौरव और भविष्य के लिए प्रेरणादायी आयोजन बताया।
[भारत-दर्शन समाचार]