
22 सितंबर 2025 (भारत) देश की प्रसिद्ध मिनिरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय राजभाषा सम्मान 2025 भोपाल के सुप्रसिद्ध लेखक, वक्ता एवं हिंदी की वैश्विक पत्रकारिता के अध्येता डॉ. जवाहर कर्णावट को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।
इस सम्मान के अंतर्गत डॉ. कर्णावट को ₹21,000 की सम्मान राशि और सम्मान पट्टिका 27 सितंबर को कंपनी के धनबाद स्थित मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान की जाएगी।
सन 2005 से स्थापित यह सम्मान अब तक देश के ख्याति प्राप्त विद्वानों — डॉ. नामवर सिंह, श्री गौतम सान्याल, डॉ. रामदयाल मुंडा, श्री शिवकुमार मिश्रा, श्री सत्य व्यास, प्रो. उदय नारायण सिंह, श्री बालेंदु शर्मा आदि को मिल चुका है।
डॉ. कर्णावट ने बैंक ऑफ बड़ौदा में महाप्रबंधक (राजभाषा) के पद पर रहते हुए राजभाषा के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए। वर्तमान में वे रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के निदेशक तथा प्रवासी भारतीय शोध केंद्र के सलाहकार हैं।
[भारत-दर्शन समाचार]