25 सितम्बर 2025 (वेलिंग्टन/ऑकलैंड/हैमिल्टन): न्यूज़ीलैंड में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न शहरों में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हिंदी भाषा की समृद्धि और भारतीय प्रवासी समुदाय को उसकी जड़ों से जोड़ने में इसकी भूमिका को उजागर किया।
ऑकलैंड में भारत के उच्चायोग (वेलिंग्टन) और भारत के कॉन्सुलेट जनरल (ऑकलैंड) ने भारत-दर्शन हिंदी पत्रिका, न्यूज़ीलैंड सेंट्रल इंडियन एसोसिएशन (NZCIA) और इंडियन एसोसिएशन मेनुकाऊ (IAMNZ) के सहयोग से पापाटोएटोए स्थित डाइवर्सिटी सेंटर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों ने हिंदी गीत, भजन और कविता-पाठ प्रस्तुत किए। विभिन्न कवियों द्वारा काव्य पाठ हुआ और वरिष्ठ नागरिकों ने भी इसमें भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ. मदन मोहन सेठी, भारत के कॉन्सुल जनरल ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए और उनकी प्रतिभा व हिंदी-प्रेम की सराहना की। उच्चायुक्त नीता भूषण ने अपने वीडियो संदेश में हिंदी को केवल संप्रेषण का माध्यम ही नहीं, बल्कि भारत की पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
वेलिंग्टन में भारत के उच्चायोग और वेलिंग्टन हिंदी विद्यालय ने संयुक्त रूप से हिंदी दिवस मनाया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। वहाँ मौजूद चार्जे द’अफेयर ने विद्यार्थियों को पदक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए। वरिष्ठ नागरिकों ने भी इसमें भाग लेकर अपनी हिंदी-यात्रा और भाषा के प्रति स्नेह साझा किया।
हैमिल्टन में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ न्यूज़ीलैंड द्वारा आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में भारत के कॉन्सुल जनरल ने सहभागिता की। हैमिल्टन सिटी काउंसलर एम्मा पेरी ने हिंदी में संबोधन देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। बच्चों ने प्रतियोगिताओं और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और उत्साह प्रदर्शित किया।
इन्वरकार्गिल में 28 सितम्बर 2025 को हिंदी दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत का उच्चायोग, साउथलैंड हिंदी स्कूल और साउथ मल्टीकल्चरल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित होगा, जिसमें सांस्कृतिक नृत्य और विद्यार्थियों द्वारा रामायण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों ने न केवल प्रवासी भारतीयों में हिंदी के प्रति प्रेम को प्रकट किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि न्यूज़ीलैंड में संस्थान, विद्यालय और संगठन मिलकर आने वाली पीढ़ियों के लिए हिंदी को संजोने और आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
[भारत-दर्शन समाचार]