भारतीय लेखकों पर वृत्‍तचित्र उत्‍सव

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

1 जून 2018 (भारत): साहित्‍य अकादेमी द्वारा 11-15 जून 2018 को सायं 4:30 बजे से ‘वृत्‍तचित्र उत्‍सव' आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रख्‍यात भारतीय लेखकों पर वृत्‍तचित्र प्रदर्शित किए जाएँगे। इस उत्सव में सत्यव्रत शास्त्री, रामदशरथ मिश्र, नामवर सिंह, शीन काफ़ निज़ाम, पद्मा सचदेव, महेश अलकुँचवार, गोपीचंद नारंग, गोविन्द मिश्र, नवनीता देव सेन व केकी एन. दारूवाला पर वृतचित्र सम्मिलित हैं । यह आयोजन 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली के रवींद्र भवन के साहित्‍य अकादेमी सभागार के प्रथम तल में होगा। प्रवेश निशुल्क है ।

अधिक जानकारी के लिए आप अकादेमी सचिव से सम्पर्क करें:
secretary@sahitya-akademi.gov.in