विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ : 1 करोड़ विद्यार्थियों को नवाचार की एकजुट पहल में जोड़ेगा ऐतिहासिक आयोजन

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा संयुक्त रूप से ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ की घोषणा की गई है। यह देशव्यापी नवाचार आंदोलन 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें देशभर के 1.5 लाख से अधिक विद्यालयों के 1 करोड़ विद्यार्थी एक साथ नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

भारत को वर्ष 2047 तक विकसित, आत्मनिर्भर और वैश्विक नेतृत्वकर्ता राष्ट्र बनाने की दिशा में यह आयोजन एक अहम पहल मानी जा रही है। इसका उद्देश्य स्कूली स्तर पर ही रचनात्मक सोच, समस्या समाधान की क्षमता और अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देना है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है।

चार प्रमुख विषयों पर नवाचार

विद्यार्थी ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्वदेशी’ और ‘समृद्ध भारत’ जैसे चार राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर STEM एवं Non-STEM श्रेणी में विचार, डिज़ाइन और प्रोटोटाइप विकसित करेंगे। इन गतिविधियों से छात्रों की रचनात्मक ऊर्जा को भारत की विकास प्राथमिकताओं के साथ जोड़ने पर बल दिया गया है।

प्रधानमंत्री करेंगे राष्ट्रीय बिल्डाथॉन का शुभारंभ

13 अक्टूबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बिल्डाथॉन का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें 400 छात्र प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन देश-विदेश में लाइव प्रसारित किया जाएगा और भारतीय दूतावासों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य विशेषताएँ

एक समर्पित राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से संसाधन, टूलकिट और वीडियो उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रत्येक स्कूल से 5–7 विद्यार्थियों की टीम भाग ले सकेगी और वीडियो के रूप में अपने नवाचार प्रस्तुत करेगी।

मेंटरशिप सहायता हेतु इन्क्यूबेशन सेंटर, उच्च शिक्षा संस्थानों और कॉर्पोरेट जगत के विशेषज्ञ जुड़ेंगे।

आकांक्षी ज़िलों, जनजातीय क्षेत्रों, सीमांत गांवों और दूरदराज़ के स्कूलों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम के बाद शीर्ष 10,000 नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कर सम्मानित किया जाएगा।

समयरेखा

23 सितंबर को शिक्षा मंत्री द्वारा औपचारिक शुभारंभ

23 सितंबर से 12 अक्टूबर तक स्कूल स्तर पर नवाचार गतिविधियाँ

13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय बिल्डाथॉन उद्घाटन

14 से 31 अक्टूबर तक प्रविष्टियों का पोर्टल पर अपलोड

नवंबर में मूल्यांकन एवं दिसंबर में शीर्ष विजेताओं की घोषणा

अपेक्षित परिणाम

इस पहल से देशभर में लाखों प्रोटोटाइप विकसित होंगे, अनुभवात्मक शिक्षा को मज़बूती मिलेगी, और भारत को “वैश्विक नवाचार राजधानी” के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठेंगे। साथ ही, 50,000 नए अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

राष्ट्रीय गर्व और वैश्विक रिकॉर्ड की दिशा में कदम

‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ न केवल भारत के युवा नवप्रवर्तकों को विश्व पटल पर लाएगा, बल्कि यह आयोजन एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाली नवाचार यात्रा का भी प्रतीक बनेगा।

[भारत-दर्शन समाचार]