वैश्विक भाषा है तेलुगू : काेविंद

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

19 दिसम्बर (भारत) भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने तेलुगू भाषा को एक वैश्विक भाषा बताते हुए कहा कि इसे अब दूसरे देशों में भी सुना और पढ़ा जा सकता है।

श्री कोविंद ने लाल बहादुर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय विश्व तेलुगू सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तेलुगू उद्यम और प्रौद्योगिकी की भाषा होने के साथ-साथ इस समुदाय के कई लोगों की भाषा रही है जिन्होंने अपनी मेहनत से अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है।