मोदी ने फीजी की संसद को संबोधित किया

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने फीजी की संसद में अपने संबोधन के अंतर्गत डिजीटल फीजी के लिए सहायता,  फीजी के लिए ऑन अराइवल सुविधा, छात्रों के लिए छात्रवृति में बढ़ोतरी और फीजी को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात एक दिन के अपने दौरे पर फीजी पहुंचे। गत 33 वर्षो में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फीजी यात्रा है।

फीजी की राजधानी सूवा के अल्बर्ट पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष फीजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत की जिसके पश्चात दोनों देशों के बीच तीन मुद्दों पर संधि पर हस्ताक्षर किए गए। मोदी फीजी में एक दिन रहेंगे ।