साहित्य का स्रोत जनता का जीवन है। - गणेशशंकर विद्यार्थी।

ज़माना आ गया... (काव्य)

Print this

Author: बलबीर सिंह रंग

ज़माना आ गया रुसवा‌इयों तक तुम नहीं आये
जवानी आ ग‌ई तन्हा‌इयों तक तुम नहीं आये

धरा पर थम ग‌ई आँधी, गगन में काँपती बिजली
घटा‌एँ आ ग‌यी अमरा‌इयों तक तुम नहीं आये

नदी के हाथ निर्झर को मिली पाती समंदर को
सतह भी आ ग‌ई गहरा‌इयों तक तुम नहीं आये

किसी को देखते ही आपका आभास होता है
निगाहें आ ग‌यीं परछा‌इयों तक तुम नहीं आये

समापन हो गया नभ में सितारों की सभा‌ओं का
उदासी आ ग‌ई अंगड़ा‌इयों तक तुम नहीं आये

न शमादा हैं न परवाने ये क्या 'रंग' है महफ़िल
कि मातम आ गया शहना‌इयों तक तुम नहीं आये

-बलबीर सिंह रंग
[साभार - हिन्दी की बेहतरीन ग़ज़लें, भारतीय ज्ञानपीठ]

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश