नवंबर-दिसंबर 2021
Released: October 1967
इस अंक की कुल रचनाएँ : 75
<p>भारत-दर्शन के नवंबर-दिसंबर 2021अंक में कहानी, कथा, कविताएं व लोक-कथाएं प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं। बाल-साहित्य व आलेख भी पठनीय हैं। दीपावली से जुड़ी हुई समग्र जानकारी है। Diwali issue has Diwali literature including Hindi stories about Diwali, Diwali poems, Diwali related short stories, Diwali articles and all about Deepavali. </p>
भारत-दर्शन से जुड़ें : फेसबुक - ट्विटर
सदैव की भांति इस अंक में भी 'कथा-कहानी' के अंतर्गत कहानियाँ, लघु-कथाएं व बाल कथाएं। इस अंक के काव्य में सम्मिलित है - कविताएं, दोहे, भजन, बाल-कविताएं, हास्य कविताएं व गज़ल।
नि:संदेह भारतीय व्रत एवं त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। हमारे सभी व्रत-त्योहार चाहे वह दीवाली हो, होली हो, रक्षा-बंधन हो, करवाचौथ का व्रत हो या कोई अन्य पर्व, कहीं न कहीं वे पौराणिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं और उनका वैज्ञानिक पक्ष भी नकारा नहीं जा सकता।।
हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि हम भारत-दर्शन में अधिक से अधिक भारतीय पर्वों व उपवासों का समावेश कर सकें।
सागर पार बसे इस छोटे से देश न्यूज़ीलैंड में भी अपने तीज-त्योहार यथावत् रहें ऐसी हमारी भावना है। यहाँ १९९८ से सार्वजनिक रूप से दीवाली आयोजित की जाती रही है लेकिन कोरोना के चलते इन दिनों तालाबंदी है और अधिकतर ऑनलाइन आयोजन हो रहे हैं।
कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीवाली का त्योहार मनाया जाता है। दीवाली को दीपावली भी कहा जाता है। दीवाली एक त्योहार भर न होकर, त्योहारों की एक श्रृंखला है। इस पर्व के साथ पांच पर्वों जुड़े हुए हैं। सभी पर्वों के साथ दंत-कथाएं जुड़ी हुई हैं। दीवाली का त्योहार दीवाली से दो दिन पूर्व आरम्भ होकर दो दिन पश्चात समाप्त होता है।
दीवाली के अवसर पर पढ़िए- गोपालप्रसाद व्यास की हास्य कविता, 'दिवाली के दिन', दीवाली पर 'नज़ीर' अकबराबादी की नज़्म, 'फ़िराक़' गोरखपुरी की रचना 'दीवाली के दीप जले', दीपावली बाल-गीत, हरिवंशराय बच्चन की कविता, 'साथी घर-घर आज दिवाली', नीरज के दीवाली गीत व अन्य कविताएं, लघु-कथाएं, दीवाली की पौराणिक कथाएं व आलेख!
14 नवंबर को 'बाल-दिवस' (Bal Diwas) के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। 'बाल-दिवस' पर विशेष-सामग्री पढ़िए।
बाल कविताएं पढ़ने के लिए बाल-काव्य पृष्ठ देखें।
बाल कथाएं व बाल कहानियाँ पढ़ने के लिए बाल-कहानी पृष्ठ भी देखें।
भारत-दर्शन का सम्पूर्ण अंक पढ़ें।
Links:
Hindi Stories
Hindi Poems
virtual phone number sms onay virtual number sanal numara whatsapp sanal numara