मुस्लिम शासन में हिंदी फारसी के साथ-साथ चलती रही पर कंपनी सरकार ने एक ओर फारसी पर हाथ साफ किया तो दूसरी ओर हिंदी पर। - चंद्रबली पांडेय।
 

तुम्हें याद है ? (काव्य)

Author: यतेन्द्र कुमार

तुम्हें याद है ? नाम लिखा था तुमने मेरा नदी किनारे,
एक साँझ अपनी उँगली से भीगे हुए रेत के ऊपर :
जिसको थोड़ी देर बाद ही मिटा दिया लहरों ने आकर,
देख जिसे, जाने क्यों उस क्षण, भर आये यों नयन तुम्हारे ?

इतनी क्यों गमगीन हुई तुम ? जिसे नष्ट कर गई हिलोरें,
वह तो क्षणिक : किन्तु जिसका प्रतिरूप लिखा था मेरे मन पर,
नहीं सहज वह पायेगा मर, काल - तरंगों से टकरा कर।
फिर जाने क्या सोच तुम्हारी मुस्काई नयनों की कोरें ?

सच, उस सुख की सुधियों को हो, रूप दे रहा हैं कविता का :
वह भीगी मुसकान, नेह भीगा विश्वास तुम्हारा मुझ पर,
करता रहा सहज प्रेरित, मैं तब से लिखता रहा निरन्तर :
अब मुसकायें नयन तुम्हारे, भय न करें वे नश्वरता का !

मेरा नाम, तुम्हारी छाया-विश्वासों की जीत हमारी !
आज समय की नदी किनारे, हार रहीं लो, लहर बिचारी !

- यतेन्द्र कुमार
[ छाया के स्वर, आत्माराम एंड संस, १९६०]

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश