Important Links
ये शोर करता है कोई (काव्य) |
Author: मोहित कुमार शर्मा
कितना और बोले
कोई तो बताए
सुनाई देती नहीं
कोई तो समझाये
काबिल है कोई
देखता नहीं कोई
खो गया है कोई
ढूंढे तो कोई
फिर मत कहना कोई
ये शोर करता है कोई
- मोहित कुमार शर्मा