महाविद्यालय का एक अध्ययन-कक्ष।
महाविद्यालय में नई लगी 29-30 वर्षीय एक प्रवक्ता अपना वक्तव्य दे रही है। कक्षा में कुछ लड़के लैक्चरर को देखते हुए, एक-दूसरे को देख भद्दे से संकेत करते हुए मुसकराते हैं।
'गुरु-शिष्य' की पवित्र 'प्राचीन परम्परा' कलयुगी शिष्यों से आहत हो सुबक उठती है।
- रोहित कुमार 'हैप्पी' |