मुस्लिम शासन में हिंदी फारसी के साथ-साथ चलती रही पर कंपनी सरकार ने एक ओर फारसी पर हाथ साफ किया तो दूसरी ओर हिंदी पर। - चंद्रबली पांडेय।
 
चार युवा लेखकों को नवलेखन पुरस्कार प्रदान (विविध)     
Author:भारत-दर्शन समाचार

भारत, 28 जुलाई 2016: चार युवा लेखकों को वर्ष 2015 के लिए भारतीय ज्ञानपीठ का 11वां नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया है।

अमलेन्दु तिवारी और बलराम कावंट को उनके उपन्यास ‘परित्यक्त' और ‘सारा मोरिला' के लिए सम्मानित किया गया।

ओम नागर और तसनीम खान को क्रमश: ‘निब के चीरे से' और ‘ये मेरे रहनुमा' कृतियों के लिए सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पाने वालों का चयन वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार मधुसूदन आनंद के नेतृत्व वाली समिति ने किया है। इस समिति में विष्णु नागर, गोविंद प्रसाद और ओम निश्चल जैसी साहित्यकार सम्मिलित थे।

[ भारत-दर्शन ]

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश