9 अप्रैल को घुमक्कड़ी प्रवृत्ति के महान् हिंदी साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन की जयंती होती है।
राहुल सांकृत्यायन के जीवन का मूलमंत्र घुमक्कड़ी रहा है। आधुनिक हिन्दी साहित्य में राहुल सांकृत्यायन एक यात्राकार, इतिहासविद् व साहित्यकार के रूप में जाने जाते है ।
आज जब संचार के साधनों ने समग्र विश्व को एक 'ग्लोबल विलेज' में परिवर्तित कर दिया है और अंतरजाल पर ज्ञान का खजाना क्षण भर में उपलब्ध हो जाता हैं - इस समय यह अनुमान लगाना कि कोई व्यक्ति दुर्लभ ग्रन्थों की खोज में हजारों मील दूर भटकने के पश्चात् उन ग्रन्थों को अपने देश में लाया होगा, अचरज का विषय है।
|