जब हर व्यक्ति में एक ‘देश' बसता हो, तब हमलावर हार जाता है।
जब धर्म, जाति या नस्ल से ऊपर ‘देश' रखा जाता है तब सब विविधताएँ भी ‘शक्ति' हैं।
‘एकता में शक्ति है' यही तो सच्ची देशभक्ति है।
रोहित कुमार ‘हैप्पी', न्यूज़ीलैंड
[45 लाख की आबादी वाले न्यूज़ीलैंड पर 15 मार्च 2019 को एक आतंकी हमले में 50 निर्दोष लोग मारे गए लेकिन इस कठिन घड़ी में पूरा देश एक हो गया। ]
|