बिना मातृभाषा की उन्नति के देश का गौरव कदापि वृद्धि को प्राप्त नहीं हो सकता। - गोविंद शास्त्री दुगवेकर।
 

राजी खुशी लिख दो ज़रा (काव्य)

Author: भारत जैन

राजी खुशी लिख दो ज़रा कि ख़त इंतज़ार करे
बीते चैत्र अषाढ कि अब फागुन इंतज़ार करे

पूनो रीति अमास खड़ी है दुविधा विकट बड़ी है
दिन गुज़रे साल बराबर जागी पलके आस करे

देखो तुलसी भी सूखन आयी ज्वार चढ़ा धरती को
पँछी सारे छोड़ गये घर आंगन सूना इंतज़ार करे

बड़े दिन भये तुम्हें न देखे जतन बिफल भये सारे
चली आओ गगरिया लेके कि पनघट इंतज़ार करे

टूटी माला बिखरे मोती हर कोई बँधावे धीर
खुली मुट्ठी बंद न होगी फिर काहे इंतज़ार करे!

- भारत
ई-मेल: jn75bharat@gmail.com

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश