मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूँ, परन्तु मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं नहीं सह सकता। - विनोबा भावे।
 

तुम्हारे स्नेह की छाया (काव्य)

Author: अमिता शर्मा

तुम्हारे स्नेह की छाया ने मेरा दर्द सहलाया,
बुझा मन खिल उठा मेरा, ये कैसा नेह बरसाया!

तुम्हारा ख्याल जव आया, मेरा हर अश्क मुसकाया,
सुना जब भी के तन्हा हूँ जहाँ देखा तुझे पाया!

तुम्हारी याद की खुशबू ने हर इक जख्म महकाया,
हुए जब अश्क आवारा, तेरा दामन नजर आया!

सुना हमने के दुनिया से वफ़ा अब हो गई रुखसत,
तसव्वुर में मेरे लेकिन तेरा चेहरा उभर आया!


- अमिता शर्मा

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश