क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
 

आजा़द हिन्‍द सेना ने जब (काव्य)

Author: कप्तान रामसिंह ठाकुर

आजा़द हिन्‍द सेना ने जब
नेता जी का पैगाम लिया
जय हिन्‍द का नारा गूँज उठा
हाथों में तिरंगा थाम लिया।

भूखे भी लड़े प्‍यासे भी लड़े
और मौत से फिर भी हम न डरे
आगे ही आगे बढ़ते रहे
हटने का न पीछे नाम लिया
जय हिन्‍द का नारा...

हिन्‍दी आजादी जान गए
भाई को भाई पहचान गए
वतन की खातिर मरने को
जब हमने खुदा का नाम लिया
जय हिन्‍द का नारा...

वह लाख हमारे दुश्‍मन हैं
पर इसकी हमें परवाह नहीं
नेताजी के सहारे से
आजादी का दामन थाम
नेता जी के मयखाने से
आजा़दी का हमने जाम लिया
जय हिन्‍द का नारा...

- रामसिंह ठाकुर

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश