क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
 

क्या मैं गूँगा, बहरा और अंधा हो जाऊं | ग़ज़ल (काव्य)

Author: रोहित कुमार 'हैप्पी'

क्या मैं गूँगा, बहरा और अंधा हो जाऊं
थोड़ी देर ऊबल कर कैसे ठंडा हो जाऊं?

मीठी-मीठी बातें उनकी जहर-सी लगती हैं
उनसे हाथ मिलाकर कैसे गंदा हो जाऊं?

दिल पर ज़ख़्म लगाने वाले हाल पूछते हैं
पल भर में बोलो तो कैसे चंगा हो जाऊं?

मेरी रोशनी आकर कोई चाँद चुराता है
सूरज हूं मैं 'रोहित' कैसे मंदा हो जाऊं?

             - रोहित कुमार 'हैप्पी'

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश