जिस देश को अपनी भाषा और अपने साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता। - देशरत्न डॉ. राजेन्द्रप्रसाद।
 

बादल | बाल गीत  (बाल-साहित्य )

Author: क्षेत्रपाल शर्मा

बादल भैया, जल बरसा जा
सूरज, मत ढक, नीचे आजा॥ 

धरती पर हरियाली होगी,
रंग-बिरंगे फूल लगा जा॥ 

इन फूलों पर तितली नाचें,
होगा अपना खेल जरा सा॥ 

इतनी दूर तुम्हारा घर है,
और हवा की सैर सवारी॥ 

अगली बार मेरे घर आना,
तारे,चंदा परियां लाना॥ 

-क्षेत्रपाल शर्मा
 मो. 7983654429
 ई-मेल: kpsharma05@gmail.com

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश