भाषा का निर्माण सेक्रेटरियट में नहीं होता, भाषा गढ़ी जाती है जनता की जिह्वा पर। - रामवृक्ष बेनीपुरी।
 

बारह हाइकु  (काव्य)

Author: मुकेश कुमार श्रीवास्तव

मुकेश कुमार श्रीवास्तव के हाइकु 

(1)
काले काजल
नयनन में बसे
बने कटार

(2)
चूड़ी कंगन
पहन कर गोरी
किया श्रृंगार

(3)
घटती दूरी
मचलते जज्बात
बांहों के हार

(4)
पग पायल
हुआ मन घायल
सुन झंकार

(5)
नैन इशारे
कर कर तुमने
जताया प्यार

(6)
प्रेम बदले
अगर प्रेम मिले
बड़ा आभार

(7)
दोगे सम्मान
मिलेगा सम्मान ही
कहे संसार

(8)
सुंदर ज्ञान
दे गये भगवान
गीता का सार

(9)
दूषित मन
प्रदूषित आंगन
कर्म बेकार

(10)
राहें कठिन
हौसलें हैं बुलंद
मंजिल पास

(11)
मद में चूर
अभिमान बहुत
अपने दूर

(12)
करो पढाई
शरारत को छोड़
बनो महान

-मुकेश कुमार श्रीवास्तव
 मोबाइल : 9953707412
 ई-मेल: mukesh_77s@yahoo.co.in

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश