भाषा का निर्माण सेक्रेटरियट में नहीं होता, भाषा गढ़ी जाती है जनता की जिह्वा पर। - रामवृक्ष बेनीपुरी।
 

इन्द्र-धनुष (काव्य)

Author: मंगलप्रसाद विश्वकर्मा

घुमड़-घुमड़ नभ में घन घोर,
छा जाते हैं चारों ओर
विमल कल्पना से सुकुमार
धारण करते हो आकार!
अस्फुट भावों का प्राणों में,
तुम रख लेते हो गुरु भार!!

उन भावों का रूप सजीव,
तुम में होता प्रगट अतीव
विविध विमल रंगों में तान,
किसके उर के प्रिय उद्गार,
तुम से उद्गम हो जाते हैं,
हे अजान ! निश्छल अविकार?
तुम हो किसकी छवि का रूप,
अहे अभिनव ! मेरे अनुरूप?

मैं हूँ तुम सा ही अज्ञान,
मुझे नहीं है अपना ज्ञान,
नहीं जानता किसकी छविका,
सार मिला है मुझको दान!

-मंगलप्रसाद विश्वकर्मा

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश