मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूँ, परन्तु मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं नहीं सह सकता। - विनोबा भावे।
 

खड़ी आँगन में अगर | ग़ज़ल (काव्य)

Author: शांती स्वरुप मिश्र

खड़ी आँगन में अगर, दीवार न होती !
यूं दिलों के बीच यारा, तक़रार न होती !

महकती इधर भी रिश्तों की खुशबुएँ,
गर जुबां की तासीर में, कटार न होती !

न आतीं यूं ज़िंदगी के सफर में आफ़तें,
अगर रहबरों के दिल में, दरार न होती !

यहाँ खिलते गुल भी महकता जहाँ भी,
गर नीयत बागवां की, शर्मसार न होती !

न अखरता इतना खिज़ाओं का मौसम,
अगर दिल में ख़ारों की, भरमार न होती !

न होता पैदा खामोशियों का सिलसिला,
अगर नफ़रतों से दुनिया, बेज़ार न होती !

यारो बन जाता आदमी भी देवता अगर,
ये दुनिया ख्वाहिशों का, शिकार न होती !

न होती ज़रूरत इधर मुखौटों की "मिश्र",
अगर आदमी की आत्मा, बीमार न होती !

-शांती स्वरुप मिश्र
 ईमेल : mishrass1952@gmail.com

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश