क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
 

ख़ुशहाली का रास्ता (कथा-कहानी)

Author: भारत-दर्शन संकलन

एक बार हकीम लुक़मान से उसके बेटे ने पूछा, "अगर मालिक ने फरमाया कि कोई चीज मांग, तो मैं क्या मांगूं?"

लुक़मान ने कहा, "परमार्थ का धन।"

बेटे ने फिर पूछा, "अगर इसके अलावा दूसरी चीज मांगने को कहे तो?"

लुक़मान ने कहा, "पसीने की कमाई मांगना।"

उसने फिर पूछा, "तीसरी चीज?"

जवाब मिला, "उदारता।"

चौथी चीज क्या मांगू- "शरम।"

पांचवीं- "अच्छा स्वभाव।"

बेटे ने फिर पूछा, "और कुछ मांगने को कहे तो?"

लुक़मान ने उत्तर दिया, "बेटा, जिसको ये पांच चीजें मिल गईं उसके लिए और मांगने के लिए कुछ भी नहीं बचेगा। ख़ुशहाली का यही रास्ता है और तुझे भी इसी रास्ते से जाना चाहिए।"

[A moral story]
[भारत-दर्शन संकलन]

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश