क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
 

तुम हो महान  (काव्य)

Author: तारा पांडेय

तुम हो महान!
तुम परम पूज्य, तुम गुण - निधान !
सब कार्य तुम्हारे मनभावन, पद-चिह्न बने हैं अति पावन,
मैं मन्त्र मुग्ध-सी देख रही, कैसे गाऊँ अब मधुर गान?
तुम हो महान!

जीवन में जागृति को भरने, सारे जग को ज्योतित करने,
'सत्याग्रह' का यह महामन्त्र है आज तुम्हारा अमर दान!
तुम हो महान!

ओ भारत माता के नन्दन ! युग-युग तक होवे अभिनन्दन !
ऑखों के खारे पानी से मै देती तुमको अर्घ्य दान ।
तुम हो महान!

-तारा पांडेय

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश