हिंदी चिरकाल से ऐसी भाषा रही है जिसने मात्र विदेशी होने के कारण किसी शब्द का बहिष्कार नहीं किया। - राजेंद्रप्रसाद।
 

तू भी है राणा का वंशज  (काव्य)

Author: वाहिद अली 'वाहिद'

कब तक बोझ सम्भाला जाये
युद्ध कहाँ तक टाला जाये ।
दोनों ओर लिखा हो भारत
सिक्का वही उछाला जाये ।
इस बिगडैल पड़ोसी को तो
फिर शीशे मे ढाला जाये ।

तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहाँ तक भाला जाये ।
तेरे मेरे दिल पर ताला
राम करें ये ताला जाये ।
'वाहिद' के घर दीप जले तो
मंदिर तलक उजाला जाये ।

- वाहिद अली 'वाहिद'

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश