क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
 

माँ मारेंगी !  (बाल-साहित्य )

Author: रघुवीर शरण

अगर हाथ देंगे नाली में, माँ मारेंगी ।
अगर साथ देंगे गाली में माँ मारेंगी ॥
कपड़े मैले नहीं करेंगे, माँ मारेंगी ।
मिट्टी सर में नहीं भरेंगे, माँ मारेंगी ।

लेते नहीं उधार किसी से, माँ मारेंगी ।
करें नहीं तकरार किसी से, माँ मारेगी ।।
अगर तोड़ते रहे खाट तो, माँ मारेंगी ।
अगर खेल के रहे ठाठ तो, माँ मारेंगी ॥

अगर किसी को तंग करा तो, माँ मारेंगी ।
जेबों में यदि रंग भरा तो, माँ मारेंगी ।।
नहीं किया यदि याद पाठ तो, माँ मारेंगी !
ली मटरे की अगर चाट तो, माँ मारेगी ।

रघुवीर शरण [1948]
[भारत-दर्शन शोध स्वरूप]

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश