जिस देश को अपनी भाषा और अपने साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता। - देशरत्न डॉ. राजेन्द्रप्रसाद।
 
हिन्दी दिवस (काव्य)     
Author:खाक बनारसी

अपने को आता है
बस इसमें ही रस
वर्ष में मना लेते
एक दिन हिंदी दिवस

मानसिकता पूर्णतया:
इंगलिश की है
'लवली एटीकेट' से 'लव'
'प्यार फारेन डिश' से है

अपना पप्पू 'टाप' है
इस साल 'कोचिंग क्लास' में
अब तो नाता उसके 'फ्यूचर'
और उसके 'विश' से है

हिन्दी का 'स्कोप' क्या है?
रह गया है कहाँ लस
यही क्या कम है मना
लेते हैं हम हिन्दी दिवस

- खाक बनारसी

#

 

Previous Page   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश