क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
 
मँजी (काव्य)     
Author:मधु खन्ना

आज बरसो बाद मुझ को लगा
मैं अपनी दादी के संग सोई
चाँद सितारों के नीचे खोई।

मंजी की रस्सी में
पाया दादी का प्यार
अनंत असीम शांति व दुलार।

दुपट्टे में छिपाया
अपने संग सुलाया।
आज बरसो बाद मुझ को लगा
इस रस्सी के बीने धागे
बचपन याद दिलाते हैं।

दादी सी झिड़की कोई दे दे
पड़ी अकेले पलसेटे लेती
मटर निकाले, मैथी तोड़ी
मंजी पर झसवाया सर
उस ने तेल लगाया सर
दूध मलाई हमें खिलाई
बुआ अपनी साथ बिठाई।

कहाँ गई वो बातें
कहाँ गई दराती
कहाँ गया वो साग
कहाँ गया वो मीठा राग
भांडे कली कराने
कहाँ गये वो वेड़े
कहाँ गया वो ब्राह्मणी का आना
आटे की रोटी को गाय को खिलाना
मेरे बचपन का तूँ तूँ वाला
मिट्टी के खिलौने
रेड़ी वाले का आना
तंदूर से जा भाग फुल्के लगवाना।

मंजी क्या आई , बचपन की याद दिलाई
मंजी के धागे, बचपन ले भागे।।

-मधु खन्ना, ऑस्ट्रेलिया
ई-मेल: Khannamadhu45@yahoo.com.au

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश