जिस देश को अपनी भाषा और अपने साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता। - देशरत्न डॉ. राजेन्द्रप्रसाद।
 
न्यूज़ीलैंड के उप-प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की भेंट  (विविध)     
Author:भारत-दर्शन समाचार

2 अगस्त 2019: थाईलैंड में चल रहे दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ 'आसियान' शिखर सम्मेलन में न्यूज़ीलैंड के उप-प्रधानमंत्री, 'विंस्टन पीटर्स' ने भारत के विदेश मंत्री, 'डॉ. एस. जयशंकर' से भेंट की। दोनों देशों के बीच हुई बैठक में व्यापार पर सहयोग के माध्यम से संबंध सुधारने की प्रतिबद्धता पर चर्चा हुई। 'विंस्टन पीटर्स' न्यूज़ीलैंड के उप-प्रधानमंत्री हैं लेकिन विदेश विभाग भी इन्हीं के ही पास है। 

दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन 'आसियान' (ASEAN अर्थात एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस) शिखर सम्मेलन में न्यूज़ीलैंड के उप-प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स  ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भेंट की। दोनों देशों के बीच हुई बैठक में व्यापार पर सहयोग के माध्यम से संबंध सुधारने की प्रतिबद्धता पर चर्चा हुई।

भारत के विदेश मंत्री, जयशंकर ने कहा, "हम एक मजबूत, एकीकृत और समृद्ध 'आसियान' देखना चाहते हैं जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में केंद्रीय भूमिका निभाए क्योंकि यह भारत  की समृद्धि और सुरक्षा में भी योगदान देता है।" वहीं आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) की बैठक को संबोधित करते हुए भारत ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद प्रशांत क्षेत्र  को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता बताई।

दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन को 'आसियान' (ASEAN) कहा जाता है। आसियान (ASEAN) अर्थात एसोसिएशन ऑव साउथ ईस्ट एशियन नेशंस।

[भारत-दर्शन समाचार] 

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश