जिस देश को अपनी भाषा और अपने साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता। - देशरत्न डॉ. राजेन्द्रप्रसाद।
 
न्यूज़ीलैंड में भारत के नए उच्चायुक्त ने पदभार सँभाला (विविध)     
Author:भारत-दर्शन समाचार

31 जुलाई 2019: न्यूज़ीलैंड में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में  मुक्तेश कुमार परदेशी ने अपना पदभार सँभाल लिया है। उन्होने न्यूज़ीलैंड की गवर्नर जनरल (Rt. Hon. Dame Patsy Reddy) से मुलाक़ात करके उन्हें अपना परिचय-पत्र सौंपा।

श्री मुक्तेश कुमार परदेशी (आईएफएस: 1991), मैक्सिको में भारत के राजदूत थे और उन्हें भारत सरकार ने इस वर्ष फरवरी में न्यूजीलैंड का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया था ।

वे विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। आपने भारत सरकार के लिए मुख्य पासपोर्ट अधिकारी के रूप में भी उत्कृष्ट कार्य किया था।

 

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश