क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
 
घर जला भाई का (काव्य)     
Author:खुरशीद

कौम के वास्ते कुछ करके दिखाया न गया
कौम का दर्द कभी उनसे मिटाया न गया ।

चुगलियाँ लोगों की हुक्काम* से जाकर खाई
आईना कौम की हालत का दिखाया न गया ।

शग्ले-मैनोशी* में गो लाखों करोड़ों खोए
कौम के सदके में पर कुछ भी दिलाया न गया ।

क्या यही दर्द है ‘खुरशीद' हमारे दिल में
घर जला भाई का और उठके बुझाया न गया ।

--खुरशीद

हुक्काम = शासक
शग्ले-मैनोशी = मदिरा पान

 

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश